निजी स्कूलों में नि:शुल्क दाखिले की प्रक्रिया आज से शुरू

 प्रयागराज : गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक व पूर्व प्राथमिक विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है। दो मार्च से आनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। पहले चरण के लिए आवेदन 25 मार्च तक होंगे। उनका सत्यापन जिला बेसिक शिक्षाधिकारी 26 से 28 मार्च तक करेंगे। उसके बाद 30 मार्च को लाटरी निकाल कर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। पांच अप्रैल को विद्यार्थियों का प्रवेश लिया जाएगा। 




बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि दाखिले की प्रक्रिया तीन चरण में पूरी होगी। पहले चरण के लिए आनलाइन आवेदन दो से 25 मार्च तक होंगे। जबकि दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू होगी। यह 23 अप्रैल तक चलेगी। 25 व 26 अप्रैल को आवेदन पत्रों का सत्यापन होगा। 28 अप्रैल को लाटरी निकाली जाएगी। चयनितों का प्रवेश पांच मई को लिया जाएगा। तीसरे चरण के लिए आनलाइन आवेदन दो मई से 10 जून तक किया जा सकेगा। 11 से 13 जून तक बीएसए आवेदन पत्रों का सत्यापन करेंगे। 15 जून को लाटरी निकलेगी।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet