छठे चरण का चुनाव प्रचार थमा, कल डाले जाएंगे वोट, इन जिलों में रहेगा अवकाश

लखनऊ : विधानसभा चुनाव के छठे चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार शाम छह बजे थम गया। अब तीन मार्च गुरुवार को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतदान कराने के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इस चरण में प्रदेश के 10 जिलों की 57 विधान सभा सीटों के लिए तीन मार्च को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। दस जिलों में आंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया व बलिया की विधान सभा सीटें आती हैं। इन जिलों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा 



प्रत्याशियों की ओर से किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर रोक छठे चरण का मतदान खत्म होने तक प्रभावी रहेगी। हर पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसकी समुचित व्यवस्था कराने के लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सभी दस जिलों में बुधवार को मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की होंगी।