मांग पत्र में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों अवरुद्ध पदोन्नति प्रक्रिया को समाप्त कर पदोन्नति की मांग
अलीगढ़। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा परिषद् में कार्यरत शिक्षक व शिक्षिकाओं को समस्याओं के निस्तारण की मांग की लेकर एक प्रतिनिधिमंडल बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह से मिलकर उन्हें 37 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवरुद्ध पदोन्नति प्रक्रिया को समाप्त कर पदोन्नति की जाए, अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन
व्यवस्था से आच्छादित किया जाए, विधान परिषद में शिक्षक विधायक निर्वाचन में परिषदीय शिक्षकों को मताधिकार दिया जाए, प्रत्येक विद्यालय में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं अभिलेखीकरण के कार्यों के लिए लिपिक की नियुक्ति की जाए आदि मांगें है। इस अवसर पर जिला महामंत्री इंद्रजीत सिंह, जिलाध्यक्ष विश्वनाथ आदि मौजूद रहे। ब्यूच