स्कूल जाते समय सड़क हादसे में शिक्षक की मौत


जेठवारा / राजगढ़ अलग-अलग सड़क हादसों में बाइकों की भिड़ंत में शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गई। खबर मिलते ही परिवार के लोग रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे शवों को देख परिजन बेहोश होकर गिर पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बाघराय थाना क्षेत्र के गोसाई का पुरवा कसहर गांव के रहने वाले शिक्षक अशोक कुमार गिरी (47) सोमवार को बाइक से जेठवारा के चंदई का पुरवा स्थित विद्यालय आ रही है। पढ़ाने आ रहे थे प्रतापगढ़ कुंडा रोड पर जेठवारा थाना क्षेत्र के सासूपुर गांव के करीब पीछे से आई दूसरी
बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह बाइक लेकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर पड़े। आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और गंभीर अवस्था में सीएचसी बाघराय भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।अशोक की मौत की खबर मिलते ही
पत्नी निर्मला, बेटा शिवेंद्र, शुभम रोते हुए बेहोश हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर शिक्षक साथी भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार की तलाश कर रही है।