विधायकों व अधिकारियों को भी गोद लेना होगा सरकारी स्कूल

आजमगढ़। शासन ने स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान से न केवल जनप्रतिनिधि ही जुड़ेंगे, बल्कि विधायकों को एक-एक स्कूल गोद लेना होगा। इसके अलावा, अधिकारियों को भी एक-एक स्कूल के समग्र विकास पर ध्यान देना होगा। परिषदीय विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए विधायक व अधिकारी एक-एक विद्यालय को गोद लेंगे। इसे लेकर बेसिक शिक्षा महकमा सक्रिय हो गया है।



 इसके लिए पत्रावली तैयार की जा रही है। पहले यह पत्रावली अधिकारियोें के हिसाब से भेजी जाएगी। ब्लॉक से लेकर तहसील और जिला स्तरीय अधिकारियों को एक-एक परिषदीय स्कूलों को गोद लेना है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि विधायक अपने हिसाब से विद्यालयों का चयन करेंगे और उन्हें गोद लेंगे। ताकि परिषदीय विद्यालयों की सूरत बदल सके। उन्होंने बताया कि ब्लाकस्तर पर अधिकारी भी एक-एक विद्यालयों को गोद लेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों को शौचालय, पीने का पानी, फर्नीचर और स्मार्ट क्लास जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।