शिक्षकों ने बैंक कर्मी पर लगाया अभद्रता का आरोप, पढ़े पूरी खबर

 

दिबियापुर बैंक आफ बड़ौदा में शिक्षकों ने महिला बैंक कर्मों पर अभद्रता का आरोप लगाया।



दिबियापुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में ब्लाक भाग्यनगर के सभी परिषदीय स्कूलों की विद्यालय प्रबंध समितियों का खाता है। सचिव होने के नाते प्रधानाध्यापक द्वारा इन खातों में निकासी व संचालन किया जाता है। गुरुवार को तमाम शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक बैंक पहुंचे। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि उन्हें बैंक में तमाम असुविधाएं हुई और महिला कर्मी ने अभद्रता की। शिक्षकों ने विद्यालय प्रबंध समितियों के खाते अन्य बैंक में स्थानांतरित किए जाने की मांग की है। यूटा ब्लाक महामंत्री मुर्शीद, शिवेंद्र सिंह, बृजेंद्र सिंह, नासिर खान, अनुपम, पूनम, रजिया, प्रीति, निवेदिता, प्रदीप दुबे, कृष्ण गोपाल मौजूद रहे। बैंक प्रबंधक केदार नारायण ने कहा कि बैंक परिसर में एक शिक्षक तेज आवाज में मोबाइल पर बातें कर रहे थे। इस पर बैंक कर्मी ने बाहर जाकर बात करने के लिए कहा था।