आराजीलाइन ब्लॉक में हुए हादसे के पहले स्कूल में हो चुकी थी छुट्टी
सेवापुरी आराजीलाइन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय उत्तरी के भवन पर बुधवार को अचानक विद्यालय परिसर में लगा जर्जर बरगद का पेड़ गिर गया। इससे दो कमरों की छत क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कमरे में रखा डेस्क और बेंच टूट गए। घटना के समय विद्यालय में बच्चों की छुट्टी हो चुकी थी। ऐसे में बड़ा हादसा टल गया।
सिहोरवा उत्तरी को प्रदेश सरकार द्वारा फाइव स्टार रेटिंग मिल चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर भी इस विद्यालय की फोटो पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी साझा कर चुके हैं। यह विद्यालय ब्लॉक में सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में शामिल हैं। इससे पहले बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से विद्यालय में बने स्मार्ट क्लास को काफी नुकसान हुआ था। प्रोजेक्टर, पंखे आदि जल गए थे पिछले साल इस विद्यालय पर आधारित डाक्यूमेंट्री भी बनी है, जिसे दूरदर्शन पर प्रसारित भी किया जा चुका है। वर्तमान में इस विद्यालय में 324 बच्चे शिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। घटना के बाद प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूचना दी है। खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत ने बताया कि पेड़ गिरने से विद्यालय की छत क्षतिग्रस्त हो गई है। पेड़ की डाली को काटकर हटाया गया है। जल्द हो विद्यालय की मरम्मत कराई जाएगी।