एक मई से सभी स्कूलों की छुट्टी साढ़े बारह बजे होगी

पीलीभीत। गर्मी को देखते डीएम ने सभी स्कूल संचालकों को एक मई से दोपहर साढ़े बारह तक छुट्टी करने के निर्देश दिए हैं। इस बाबत डीएम ने बुधवार को सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की।

डीएम पुलकित खरे को अध्यक्षता में हुई बैठक में बेनहर पब्लिक स्कूल, लिटिल एंजिल स्कूल, सेंट एलॉयसिस, ज्ञान इंटर नेशनल, जेएमबी किड्स, स्प्रिंगडेल, शेमरॉक किरन पब्लिक स्कूल, लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल, अवध पब्लिक स्कूल, इनीशियम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्यों ने हिस्सा लिया। डीएम ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल अपने समय में बदलाव करें। एक मई से स्कूलों की छुट्टी साढ़े बारह बजे से करें पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।






यातायात व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए कि स्कूल यातायात व्यवस्था में सहयोग करें ताकि जाम की स्थिति न बनें सभी कक्षाओं की छुट्टी एक साथ न करें। स्कूल वाहन बच्चों की सुरक्षा एवं मानक के अनुरूप संचालित किए जाएं। बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।