27 June 2022

बीआरसी में बनाया जा रहा बच्चों के आधार कार्ड

गोंडा, वजीरगंज,


बीआरसी में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में छात्र छात्राओ का आधार कार्ड कैंप लगाकर बनाया जा रहा है। विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राएं जो 5 वर्ष के आयु वर्ग में हैं और विद्यालय में पंजीकृत हैं उन्ही का आधार कार्ड नि:शुल्क बन रहा है। छात्र-छात्राओं के अभिभावक सुबह से दोपहर एक बजे तक बीआरसी कम्पोजिट विद्यालय में जाकर अपने-अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवा रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के 176 परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत बच्चे जहां आधार कार्ड बन रहा हो वहां अपना आधार कार्ड नि:शुल्क बनवा सकते हैं लेकिन छात्रों को अपने प्रधानाध्यापक से नामांकन पंजिका प्रमाण पत्र साथ ले जाना होगा।