डीएलएड प्रशिक्षुओं की लगेगी बायोमीट्रिक उपस्थिति

 प्रयागराज: जनपट के सभी
डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन
(डीएलएड) कालेजों में प्रशिक्षुओं व
अध्यापकों को ब्रायोमाट्रिक सिस्टम से
उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इसकी
शुरुआत एक अगस्त से की जाएगी।
जो कालेज इस व्यवस्था को नहीं लागू
करेंगे उनकी मान्यता पर प्रत्याहरण
की कार्रवाई की जाएगी। डायट के
प्रशिक्षुओं और शिक्षकों के लिए इस
संब्ंध में पहले ही दिशा-निर्देश जारी
हो चुके हैं। शिक्षकों और कर्मचारियों


की उपस्थित इसी सिस्टम से लगाई
जा रहीं है। डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप
ने बताया कि जिले के कई डीएलएड
कालेजों से छात्रों और अध्यापकों की
उपस्थिति शत प्रतिशत नहीं मिल
रही है। विद्यार्थियों की उपस्थिति
बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया जा
रहा है। जिनकी उपस्थिति कम होगी
उन्हें सेमेस्टर परीक्षाओं में बैठने से
भी रोक दिया जाएगा। सभी कालेजों
के प्रधानाचार्यों की बैठक बुधवार को
डायट में बुलाई गई है।