SSC : ट्रांसलेटर भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुरू, जाने पूरी डिटेल


प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने हिंदी अनुवादक भर्ती का विज्ञापन 20 जुलाई को जारी कर दिया है। चार अगस्त तक इसके लिए आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। हिंदी अनुवादक के लिए कितने पद रिक्त हैं, इसकी जानकारी एसएससी की वेबसाइट पर कुछ दिनों बाद दी जाएगी। इसकी लिखित परीक्षा अक्टूबर में कराई जा सकती है।

18 से 30 वर्ष तक के युवा कर सकते हैं आवेदन

केंद्रीय सचिवालय, रेलवे बोर्ड, सेना मुख्यालय और केंद्र सरकार के कार्यालयों और मंत्रालयों में कनिष्ठ अनुवादक, कनिष्ठ हिंदी अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक की भर्ती की जाएगी। समूह ख के यह पद अराजपत्रित कटेगरी के हैं। 35400-112400 और 44900-142400 पे स्केल वाले इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन मांगा गया है।

एसएससी की वेबसाइट पर आवेदन शुरू हो गया है। चार अगस्त तक आनलाइन शुल्क जमा करके फार्म भरा जा सकता है। जो अभ्यर्थी चार अगस्त तक चालान आफलाइन जनरेट करते हैं, वह पांच अगस्त तक फीस जमा कर सकते हैं। इसके बाद छह अगस्त को फार्म संशोधन का एक मौका मिलेगा। इसमें एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले से लेकर 30 वर्ष तक के युवा आवदेन कर सकते हैं। वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन और एससी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की उम्र में छूट दी जाएगी। हिंदी या अंग्रेजी में परास्नातक करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को 100 रुपये फीस आनलाइन जमा करनी होगी। लेकिन एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए फीस नहीं लगेगी।




कैसा होगा परीक्षा पैटर्न

अनुवादक भर्ती के लिए दो परीक्षा होगी। पहली परीक्षा कंप्यूटर आधारित बहुविकल्पी होगी। दो सौ नंबर के प्रश्न पत्र में दो सौ प्रश्न पूछें जाएंगे। इसे दो घंटे में हल करना होगा। इसमें सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी के प्रश्न होंगे। इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा दो सौ नंबर की दो घंटे की होगी। उसमें अनुवाद करना निबंध लिखना होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों की राष्ट्रीय स्तर पर मेरिट बनेगी, तब अंतिम रूप से चयन होगा।

.