दिव्यांग बच्चे को घर जाकर शिक्षित करेंगे शिक्षक

सहारनपुर। दिव्यांग बच्चों के लिए अच्छी खबर है। समर्थ एप पर दिव्यांग बच्चों को पूरा डाटा फीड होगा उसके बाद बच्चों को शिक्षक घर जाकर पढ़ाएंगे।





जिले में 1438 बेसिक स्कूल संचालित हैं। इनमें 2.20 लाख से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। दिव्यांग बच्चों के लिए नई व्यवस्था शुरू हुई है। बेसिक शिक्षा विभाग के विकसित समर्थ एप से दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन किया जाएगा। दिव्यांग बच्चों का पूरा डाटा समर्थ एप पर फोड होगा इन बच्चों का सारा डाटा आनलाइन किया जाएगा।



दिव्यांग बच्चों की साप्ताहिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी। जिला समन्वयक अरविंद कुमार ने बताया कि हर साल दिव्यांग बच्चों का डाटा यू डायस पर एंट्री कराया जाएगा। डाटा फीडिंग के बाद बेसिक स्कूलों के शिक्षक दिव्यांग बच्चों के घर जाकर शिक्षित करेंगे।