बीएसए की जांच में मिली खामियां, वार्डन पर गिरी गाज


 


बस्ती। बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय विक्रमजीत का निरीक्षण किया।



इस दौरान विद्यालय में तमाम खामियां मिली। तत्काल प्रभाव से बीएसए ने वार्डन का प्रभार हटा दिया, जबकि किचन में कई कमियां मिलने पर मुख्य रसोइया को बदल दिया है। सोमवार को बीएसए अचानक विक्रमजीत स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचे। जांच में आवश्यक अभिलेख अलमारी में बंद मिले।



केवल उपस्थिति पंजिका ही बाहर थी। स्कूल में नामांकित 85 बच्चों के सापेक्ष महज सात बच्चों की उपस्थिति थी। रसोइया ने बीएसए को बताया कि खाना बनाने के लिए बहुत कम खाद्य सामग्री दी जाती है। खाना गुणवत्ताहीन होने के कारण बच्चे स्कूल में नहीं रुकते।






इन स्थितियों को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने वार्डन विनीता पांडेय का प्रभार हटाकर स्कूल के अंग्रेजी शिक्षक नीलम को चार्ज दे दिया, जबकि मुख्य रसोइया का प्रभार सहायक रसोइया को दे दिया है। बीएसए ने इसकी पुष्टि की है।