शासन ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा से मांगे अपरिहार्य परिस्थितियों में तबादलों के प्रस्ताव


लखनऊ। शासन ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा से ऐसे तबादलों का प्रस्ताव मांगा है, जिन्हें अपरिहार्य परिस्थितियों में किया जाना जरूरी है।

जारी पत्र में कहा गया है कि सभी विभागाध्यक्षों व कार्यालयाध्यक्षों को इस संबंध में अवगत करा दिया जाए। कार्मिक विभाग की नीति के अनुसार स्थानांतरण सत्र की अवधि समाप्त होने के बाद अपरिहार्य परिस्थितियों में समूह क के तबादलों का अनुमोदन विभागीय मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। वहीं समूह ख व समूह ग व घ के तबादलों का अनुमोदन विभागीय मंत्री द्वारा किया जाएगा।