परिषदीय विद्यालय में सरस्वती वंदना न होने पर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई



जलालाबाद प्राथमिक विद्यालय तरपुरवा में सरस्वती वंदना और मां सरस्वती का चित्र न होने पर हिंदू संगठनों के नेताओं ने नाराजगी जताई। स्कूल पहुंचकर शिक्षक से भी बात कही। शनिवार को गौ रक्षा प्रमुख आदेश मिश्रा व हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री राजेश कटियार ने प्राथमिक स्कूल तरपूर्वी पहुँच कर जानकारी की साथ ही मां
सरस्वती का चित्र स्कूल में लगाने को कहा इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनुराग ने बताया की मां सरस्वती का चित्र खराब हो गया था, जो फ्रेमिंग के लिए दुकान पर गया है। उधर, छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्रार्थना व राष्ट्रगान होता है, कुछ दिन से सरस्वती वंदना नही होती है। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अविनाश दीक्षित का कहना है कि प्रार्थना व राष्ट्रगान अनिवार्य है। सरस्वती वंदना का कोई आदेश नहीं है (संवाद)