लखनऊ। ऑपरेशन कायाकल्प में प्रदेश के 20 ब्लॉकों की स्थिति चिंताजनक है। शासन ने संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अवस्थापना सुविधाओं की उपलब्धता
निर्धारित समय सीमा में करने के निर्देश दिए हैं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो संबंधित बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्राम प्रधानों को भी प्रोत्साहन देने के निर्देश दिए गए हैं। मार्च 2023 तक सभी 19 मानकों पर 1.33 लाख स्कूलों में संतृप्तीकरण होना है। इनमें लखनऊ का गोसाइगंज ब्लॉक, नोएडा का जेवर, उन्नाव में बांगरमऊ, लखीमपुर में बेहजम व लखीमपुर, बलिया में बांसडीह, बस्ती में गौर, कप्तानगंज, रामनगर, विक्रमजोत, इटावा में चकरनगर, सिद्धार्थनगर में लाटन, बरहनी, इटवा, में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।