सेल्फ फाइनेंस कोर्स चलने तक के लिए तैनात होंगे शिक्षक-कर्मचारी: लविवि


लखनऊ। लविवि प्रशासन ने विश्वविद्यालय व सहयुक्त महाविद्यालयों के सेल्फ फाइनेंस कोर्स के शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। अब विवि व सहयुक्त महाविद्यालयों में सेल्फ फाइनेंस कोर्स के शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों की तैनाती कोर्स चलने तक के लिए होगी। जबकि पहले यह पांच साल के लिए ही होती थी।




इससे लगभग 6000 शिक्षक प्रभावित होंगे। लविवि की हाल में हुई कार्य परिषद की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पास किया गया। रजिस्ट्रार संजय मेधावी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि विवि व सहयुक्त महाविद्यालयों में चल रहे सभी स्ववित्तपोषित
पाठ्यक्रम में संविदा पर काम कर रहे शिक्षक / शिक्षणेतर कर्मचारियों के सेवा विस्तार का अनुमोदन किया गया है। हर दो साल पर उनके काम का रिव्यू किया जा सकेगा। सेवा संतोषजनक होने पर इसे आगे बढ़ाया जा सकेगा।


विवि शिक्षकों का मानदेय भी बढ़ाया

लविवि प्रशासन ने सभी स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के शिक्षकों के मानदेय को भी रिवाइज किया है। रजिस्ट्रार की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि यूजी पीजी व डिप्लोमा कोर्सों, इंजीनियरिंग संकाय व आईएमएस में पढ़ा रहे 200 से ज्यादा शिक्षक इससे लाभांवित होंगे।