बच्चों को यूनिफॉर्म में बुलाने पर जोर, शिक्षक करेंगे अभिभावकों से सम्पर्क


लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने निशुल्क यूनिफॉर्म के लिए डीबीटी के जरिए राशि भेजने के साथ ही अब विद्यालयों में यूनिफार्म में ही विद्यार्थियों के आने पर जोर देना शुरू कर दिया है।



 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में अभिभावकों से संपर्क करने और बच्चों को यूनिफॉर्म में ही विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है।