सौरिख। कस्बे में घर में ट्यूशन पढ़ाते समय छोटे बच्चों के साथ मारपीट करते हुए शिक्षक का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया वीडियो देखकर परिजनों में आक्रोश पनप गया। परिजनों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करते पुलिस से शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कस्बे के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी गौरव चौरसिया का बेटा स्पर्श (6) और बेटी कशिश (9) छिबरामऊ के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में कक्षा एक और तीन में पढ़ते हैं। पिछले दो
सालों से कस्बे निवासी एक शिक्षक दोनों बच्चों को घर पर ही ट्यूशन पढ़ाने आता है। स्पर्श ने पिता से शिकायत करते हुए बताया कि कोचिंग वाले सर हम लोगों को बहुत मारते हैं। इससे सिर में दर्द होता है। पिता ने मामले की जानकारी के लिए बच्चों के कमरे में कैमरा लगवा दिया। शुक्रवार को कोचिंग पढ़ाने आए शिक्षक ने स्पर्श और कशिश को बेरहमी से पीटा। कान और बाल पकड़ते हुए शिक्षक दोनों को पीट रहा था। प्रभारी निरीक्षक मदन गोपाल गुप्ता का कहना है न तो वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में है और नहीं ही शिकायत की है।