यूपी मौसम अपडेट :- बुधवार तक रुक- रुक कर होंगी बारिश, मौसम विभाग ने जताया यह अनुमान



 पूर्वी यूपी Uttar Pradesh में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर शनिवार को मौसम Wethers पर दिखा। आसमान में काले बादल छाए रहे। दिन में झमाझम बारिश Rain हुई। मौसम विभाग Wethers department के मुताबिक सुबह 8.30 बजे तक 46.5 मिलीमीटर बारिश हुई। उसके बाद देर शाम तक 22 मिलीमीटर और बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञ केसी पांडेय ने बताया कि
मध्यप्रदेश में बना कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी यूपी Uttar Pradesh की तरफ शिफ्ट हुआ है। जिसके कारण पूर्वी यूपी Uttar Pradesh में मानसून mansoon सक्रिय हो गया है। सीजन के अंतिम पखवारे में मानसून mansoon मेहरबान है। उन्होंने बताया कि कम दबाव के क्षेत्र का असर Sunday तक अधिक रहेगा। रविवार को मध्यम से भारी बारिश Rain हो सकती है। उसके बाद अगले तीन दिनों Day's तक हल्की से मध्यम बारिश Rain होने का अनुमान है।


मंगलवार से ही यूपी Uttar Pradesh में रुक-रुक कर बारिश Rain हो रही है। मौसम विभाग Wethers department का कहना है कि गुरुवार को रिकॉर्ड मूसलाधार बारिश Rain हुई। गुरुवार को 145 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके बाद लगातार दो दिन से 46 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो रही है। शुक्रवार को 46.1 मिलीमीटर बारिश हुई। शनिवार को एक बार फिर 46.5 मिलीमीटर बारिश Rain दर्ज की गई है। वहीं आने वाले कुछ दिनों Day's तक बारिश Rain रहेगी। कई इलाकों में भारी बारिश Rain तो कहीं गरज के साथ हल्की बारिश Rain की संभावना जताई है।