बच्चों को 23.53 लाख किताबें मिलीं


प्रयागराज। जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को इस वर्ष कुल 34,88,641 किताबें निशुल्क वितरित की जाएंगी। अब तक इनमें से 28,14,831 किताबों की आपूर्ति हो चुकी है और

23,53,564 किताबें स्कूलों में पहुंचाई भी जा चुकी हैं। कक्षा एक से आठ तक की हिन्दी माध्यम की 29,15,377 किताबों में से 27,75,587 आ चुकी हैं और 23,35,917 बच्चों को बांटी जा चुकी हैं। अंग्रेजी माध्यम की 1,53,029 पुस्तकों में से 34143 आ चुकी हैं और 17647 का वितरण हो चुका है। कक्षा एक से तीन तक की हिन्दी माध्यम की 3,86,546 कार्यपुस्तिका आनी है।