डेढ़ साल बाद बीईओ भर्ती का कटऑफ देगा आयोग


आरओ/एआरओ 2016 का भी प्राप्तांक जल्द

यूपीपीएससी की ओर से समीक्षा अधिकारी(आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ)-2016 का कटऑफ और प्राप्तांक जल्द भी जल्द जारी होगी। आयोग ने अप्रैल 2021 के पहले सप्ताह में अंतिम परिणाम घोषित किया था। यह परीक्षा 303 पदों के लिए कराई गई थी।


प्रयागराज, बेसिक शिक्षा विभाग में खंड शिक्षाधिकारी भर्ती 2019 का अंतिम परिणाम घोषित होने के डेढ़ साल बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अभ्यर्थियों का कटऑफ और प्राप्तांक जल्द घोषित करने का रहा है। सूत्रों के अनुसार कटऑफ और प्राप्तांक जारी करने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोग की नियमावली के अनुसार भर्ती परिणाम घोषित होने के सालभर बाद तक उत्तरपुस्तिकाएं सुरक्षित रखी जाती है। कटऑफ और प्राप्तांक जारी होने के बाद अभ्यर्थी सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत अपनी उत्तरपुस्तिकाएं देख सकते हैं। खंड शिक्षाधिकारी के 309 पदों पर भर्ती के लिए दिसंबर 2019 को विज्ञापन जारी किया था।