प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष बने तेजनरायण व पूनम

 

रसड़ा,

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की ओर से शनिवार को जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार परिसर में बैठक हुई। बैठक में सूर्यनाथ राम ने रसड़ा ब्लॉक में महिला व पुरुष इकाई का गठन के लिए सुझाव दिया, जिसका सभी ने समर्थन किया। इस दौरान ब्लाक इकाई का गठन किया गया।


बैठक में कन्हैया प्रसाद गुप्त ने अध्यक्ष (पुरुष) के लिए तेजनरायण सिंह व महिला इकाई के लिए पूनम तिवारी का नाम प्रस्तावित किया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने अध्यक्ष के रूप में दोनों नामों पर अपनी सहमति देते हुए उन्हें मनोनयन पत्र भी प्रदान किया।
इस दौरान जिला कार्यकारिणी के राकेश कुमार पांडेय, संजीव सिंह, शशिभान सिंह, अमित चेला मिश्र, अमित सिंह की साथ ही रसड़ा के कृष्णानंद चौहान, रामनिवास, राजाराम, सुधीर कुमार, राजेश सिंह, संदीप कुमार सिंह, रामअवतार यादव, मधुराम, रामबहादुर सिंह, धन्यलक्ष्मी, विजय लक्ष्मी, सरिता सिंह, रजनी सिंह, पुष्पा पाण्डेय, अनुपमा तिवारी, मीरा चौहान, प्रतिभा सिंह, मुन्नी देवी, सुधा देवी, पुष्पा शर्मा, सीमा सिंह, लालसा देवी, रम्भा सिंह, रीता, कृति देवी, अल्पना राय, पुष्पा, चन्द्रशीला, अमृता सिंह आदि थे। अध्यक्षता सूर्यनाथ राम राम व संचालन जिला मीडिया प्रभारी परवेज अहमद ने किया।