हर महीने 10 परिषदीय स्कूलों के मिड डे मील की होगी प्रयोगशाला में जांच


प्रतापगढ़। परिषदीय स्कूलों में मिड-डे मील की गुणवत्ता में लापरवाही बरतना अब भारी पड़ेगा। बच्चों को पोषणयुक्त खाना मुहैया कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग अब नई व्यवस्था लागू की गई है। जिसमें बच्चों को भोजन कराने के बाद स्कूल बंद होने तक नमूना सुरक्षित रखना होगा। खास बात यह है कि हर माह जिले के 10 स्कूलों के एमडीएम के नमूने की जांच प्रयोगशाला से कराई जाएगी।


जिले में 2034 प्राइमरी व 722 मिडिल स्कूल हैं। जिसमें 2 लाख 84 हजार बच्चे पढ़ते हैं। विद्यालय में पठन पाठन के साथ दोपहर में गुणवत्तायुक्त मिड डे मील की भी व्यवस्था है, मगर मिड डे मील की गुणवत्ता को लेकर आए दिन शिकायतें आती रहती है। इसे लेकर विभाग अब सख्त हुआ है।


विद्यालय में मिड डे मील का नमूना विद्यालय बंद होने तक सुरक्षित रखना होगा।

प्रति माह जिले के 10 विद्यालयों के नमूने की प्रयोगशाला में जांच होगी। इसके अलावा खाने को रोस्टर के मुताबिक कम से कम अध्यापक, अध्यापिका, रसोइयां, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य व मां भोजन को पहले खाकर जांचेंगी। भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक होने पर ही बच्चों को वितरित कराया जाएगा। विद्यालय स्तर पर भोजन चखने के लिए दिवसवार रोस्टर तैयार किया जायेगा.