कस्तूरबा स्कूल में नहीं बनेंगे बूथ, डीएम ने दिए निर्देश


 हरदोई। डीएम एमपी सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी ने निकाय चुनाव में मतदान के लिए पिलानी के हामिद अली इंटर कॉलेज व उच्च प्राथमिक विद्यालय पिहानी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। यहां शिकायत मिलने पर कस्तूरबा स्कूल में बूध नहीं बनाए जाने के निर्देश दिए।





उच्च प्राथमिक विद्यालय पिहानी के प्रांगण में बने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बनाए गए चार बूथ के संबंध में जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका पिहानी को निर्देश दिए कि कस्तूरबा विद्यालय में एक भी बूथ नहीं बनाया जाएगा।

उच्च प्राथमिक विद्यालय में तीन जूनियर में दो अतिरिक्त कक्षों एक- एक और एक अध्यापक प्रशिक्षण हाल में बूथ बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। उनकी बेहतर तरीके से सफाई कराएं और शौचालय, पेयजल, विद्युत व्यवस्था के साथ पोलिंग बूथों पर दिव्यांगों के लिए रैंप अवश्य बनवाएं।



निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ से मतदाताओं की सूची, आधार कार्ड आदि के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार शाहाबाद, ईओ पिहानी आदि मौजूद रहे।