16 जिलों में बच्चों को नहीं लग पा रहे नियमित टीके

प्रदेश में 16 जिले ऐसे हैं, जहां बच्चों के नियमित टीकाकरण का काम पिछड़ा हुआ है। इन जिलों के तमाम ब्लाकों में टीकाकरण का आंकड़ा 70 फीसदी तक भी नहीं पहुंच पाया है।


पिछड़ने वाले जिलों में सबसे खराब स्थिति आगरा और फिरोजाबाद की है। यह खुलासा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रदेशभर में कराई गई नियमित टीकाकरण की जांच में हुआ है। ऐसे सभी जिलों के चिकित्साधिकारियों को लखनऊ तलब किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवजात शिशु से लेकर डेढ़ साल तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण कराया जाता है। इस संबंध में एनएचएम की मिशन निदेशक अपर्णा यू से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

यहां कम टीके लगे

आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बहराइच, बलिया, बुलंदशहर, बस्ती, फिरोजाबाद, हाथरस, कुशीनगर, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, शाहजहांपुर।