विद्यालय में पढ़ा रहे शिक्षक को पीटा, जान से मारने की दी धमकी





मैनपुरी थाना एक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय मलिखानपुर में तैनात एक शिक्षक को विद्यालय में घुसकर आरोपी ने पीटा। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। पीड़ित शिक्षक ने थाना एलाऊ में तहरीर देते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।
राघवेंद्र सिंह पुत्र सुरेश कुमार कंपोजिट विद्यालय मलिखानपुर में शिक्षक हैं। थाने में दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि वे शनिवार को बच्चों को पढ़ा रहे थे, तभी सुबह दस बजे के करीब गांव निवासी शैलेंद्र सिंह वहां आ गए। उन्होंने गालियां देने के साथ ही शिक्षक को पोटा बाद में जान से मारने की धमकी व रास्ते में घटना को अंजाम देने की बात कही। शिक्षक मे पुलिस को बताया इस घटना से वह और उसका परिवार दहशत में है शिक्षक ने मारपीट जाने से मारने की धमकी और सरकारी कार्य में बाधा डालने के लिए आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।