पीसीएस-जे के 300 से अधिक पदों पर भर्ती जल्द

यूपी में न्यायिक सेवा अधिकारियों के चयन के लिए होने वाली पीसीएस-जे भर्ती चार साल बाद शुरू करने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को 300 से अधिक पदों का अधियाचन मिल चुका है जिसके लिए जल्द विज्ञापन जारी होगा। आयोग ने इससे पहले 2018 में 610 पदों के लिए अधियाचन जारी किया था। जिसकी चयन प्रक्रिया 20 जुलाई 2019 को पूरी हुई थी।


उसके बाद से आयोग ने कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है। अप्रैल में कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली 2022 को मंजूरी दी गई थी। नए नियमों के अनुसार अब अंग्रेजी भाषा के 200 अंकों के प्रश्नपत्र की बजाय अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं के 100-100 अंकों के प्रश्नपत्र होंगे। न्यायिक अधिकारियों की भर्ती में दिव्यांगों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है।