निपुण एसेसमेंट टेस्ट कल


अमेठी, परिषदीय और कस्तूरबा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के न्यूनतम अधिगम स्तर को तलाशने के लिए आयोजित किए जाने वाले निपुण एसेसमेंट टेस्ट को तीसरी बार भी स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा बुधवार को प्रस्तावित की गई थी। इसे स्थगित करते हुए अब शुक्रवार को प्रस्तावित कर दिया गया है।


बेसिक शिक्षा विभाग ने पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों का न्यूनतम अधिगम स्तर को तलाश कर उनका बेसलाइन करने के लिए लर्निंग आउटकम कार्यक्रम के तहत निपुण एसेसमेंट टेस्ट का आयोजन ठाना है। प्रोजेक्ट के तौर पर इस परीक्षा का आयोजन लखनऊ और अयोध्या मंडल के जनपदों में होना था। पहली बार यह परीक्षा 20 अक्टूबर को प्रस्तावित की गई थी। जिसे बढ़ाकर 10 नवंबर को कर दिया गया था। 10 नवंबर को भी अब परीक्षा आयोजित नहीं की गई। इस बार 16 नवंबर की तारीख रखी गई थी। अब एक बार फिर से परीक्षा को स्थगित करते हुए 18 नवंबर को कर दिया गया है। परीक्षा के स्थगित किए जाने को लेकर किसी भी जिम्मेदार के पास कोई जवाब नहीं है।