प्रधानाध्यापक की डेंगू से जान गई


पनवाड़ी (महोबा)। जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सोमवार को विकासखंड पनवाड़ी के एक परिषदीय विद्यालय में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक की डेंगू से कानपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई।



हमीरपुर जिले के गोहानी गांव निवासी अशोक कुमार (37) शिक्षा विभाग में शिक्षक थे। उनको तैनाती पनवाड़ी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जखा खंगरी में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर थी।

भाई सुभाष ने बताया कि नवंबर की शुरूआत में वह बुखार की चपेट में आ गए। पहले राठ में इलाज कराया। कई दिन बाद भी सुधार नहीं हुआ तो आठ नवंबर को मेडिकल कॉलेज झांसी से जाया गया वहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी हालत में सुधार न होने पर 11 नवंबर को परिजन अशोक को कानपुर के राजेंसी अस्पताल ले गए थे। वहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई। (संवाद)