अनुपूरक बजट के लिए विधानमंडल सत्र पांच दिसंबर से


लखनऊ। राज्य सरकार ने विधानसभा व विधान परिषद का तीन दिवसीय सत्र पांच दिसंबर से बुलाया है। इसमें अनुपूरक बजट को रखा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ।


संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने लोकभवन में कैबिनेट की बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सत्र काफी छोटा होगा। खासकर अनुपूरक बजट के लिए इस सत्र को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अपनी जरूरतों के आधार पर इस बजट को लाती है।