टीचर करते हैं अश्लील बातें, इधर-उधर लगाते हैं हाथ, पढ़ें पूरी खबर

 नवाबगंज गांव परोधी में उच्च प्राथमिक स्कूल में एक शिक्षक पर छात्राओं ने अश्लील बातें करने और इधर-उधर हाथ लगाने के आरोप लगाए हैं।

सोमवार को प्रधान के साथ स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। थाना प्रभारी और एसडीएम को पत्र देकर कार्रवाई की मांग को पुलिस ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं।








उच्च प्राथमिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका 45 दिनों के अवकाश पर है। आरोप है कि एक शिक्षक कक्षा में छात्र-छात्राओं को पढ़ाते समय अभद्र शब्दों का प्रयोग करते है।

छात्राओं को हाथ मारकर अश्लील बातें करते है शर्मसार छात्राओं ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दो सोमवार को अभिभावकों और ग्राम प्रधान श्याम सिंह ने स्कूल पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ जमकर हंगामा काटा। हालांकि इस दौरान शिक्षक भी दो दिन के अवकाश पर है। बाद में ग्राम प्रधान ने अभिभावकों के साथ थाना नवाबगंज में और एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई को मांग की है। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने जांच के आदेश दिए तो पुलिस ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए है।


updatemart,primarykamaster, updatemarts, up basic shiksha ,up basic shiksha news,upbasic news,up basic shiksha parishad news,basic shiksha parishad up,basic shiksha news up,update mart,up primary ka master,