तीसरे दिन भी नहीं पहुंचे अधिकारी, नाराज शिक्षकों ने की नारेबाजी


उरई। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की एनपीएस के अवशेष भुगतान की मांग को लेकर जारी क्रमिक सत्याग्रह तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। तीन दिन बाद भी समस्या का समाधान न होने से शिक्षक नाराज है और उन्होंने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

डीआईओेएस कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर क्रमिक सत्याग्रह कर रहे है लेकिन डीआईओएस शिक्षकों से नहीं मिल रहे हैं। डीआईओएस शिक्षक संगठन की अनदेखी कर रहे है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड इंटर कॉलेज के शिक्षक अनुरक्त साधक गुप्ता को दस साल की सेवा पर 28 दिसंबर 2021 को चयन वेतनमान देय था लेकिन उनका वेतन निर्धारण नहीं किया जा रहा है।



इस दौरान सतीश सेन, सूर्यप्रताप सिंह, अखिलेश यादव, रामेंद्र गुप्ता, सिद्धार्थ, सुधीर गुप्ता, रविकांत पटेल, मनीष पालीवाल, जितेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।
शिक्षक संघ की कार्यकारिणी का पुनर्गठन
उरई। माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुरई गुट की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। इसमें अरविंद विश्वकर्मा को जिलाध्यक्ष, अनुरक्त साधक गुप्ता को जिला मंत्री, इंद्रजीत को कोषाध्यक्ष, मैथिलीशरण निरंजन, आलोक शर्मा, गणेशदत्त पांडेय, कुलदीप यादव, राजमणि को उपाध्यक्ष, विनोद भारती, अनिल गुप्ता, अमित कुमार, वीरेंद्र कुमार, उदयवीर सिंह को संयुक्त मंत्री चुना गया। संरक्षक रमेश चंद्र पांडेय बनाए गए। आय व्यय निरीक्षक चंद्रकेश राम और मीडिया प्रभारी विवेक द्विवेदी को चुना गया।