स्कूलों में कंप्यूटर प्रयोगशालाएं व स्मार्ट कक्षाएं चलेंगी


अगले दो शैक्षणिक सत्रों में सभी माध्यमिक स्कूलों में आई.सी.टी. प्रयोगशाला और स्मार्ट कक्षाएं संचालित की जाएगी। ये ऐलान बुधवार को माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने विभागीय बैठक के दौरान किया।


उन्होंने ऑनलाइन कार्यशाला में सभी अधिकारियों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत स्कूलों की आधारभूत सुविधाओं को मार्च 2025 तक संतृप्त किया जाना है। गुलाब देवी ने कहा कि सीखने के स्तर को प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत डाटा आधारित मॉनिटरिंग, डिजिटल और आनलॉइन शिक्षण किया जा रहा है। स्कूलों में साफ सफाई बनाए रखने के लिए मेरा विद्यालय, स्वच्छ विद्यालय लागू किया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनन्द ने कहा कि सभी विषयों का पाठ्यक्रम 2023 तक पूरा करते हुए बोर्ड परीक्षा की तैयारी सुनिश्चित की जाएगी।