शिक्षक उत्थान समिति उत्तर प्रदेश सीतापुर टीम के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिलों से आये टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों के बीच संवाद कार्यक्रम सम्पन्न


लखनऊ। वृंदावन गेस्ट हाउस में शिक्षक उत्थान समिति उत्तर प्रदेश (सीतापुर टीम) के तत्त्वाधान में प्रदेश के सभी जिलों से आये टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों के बीच संवाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश संरक्षक आशीष सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सिंह, प्रदेश महामंत्री अनुज त्रिपाठी उपाध्यक्ष आलोक सिंह तथा संगठन मंत्री विकास इन सभी लोगों ने आये हुए सभी टेट उत्तीर्ण सत्र से केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा संबंधी विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं पे सहयोग के रूप में अपना शत प्रतिसत योगदान देने की बात कही गयी।


तथा संगठन ने राज्य सरकार से यह अपील भी की है कि प्रदेश में लगभग 50 हजार के करीब टीईटी उत्तीर्ण ऐसे शिक्षामित्र हैं जो एन सी टी ई की पूरी योग्यता रखते है अन्य कुछ राज्यों में ऐसे शिक्षामित्रों को अध्यापक बजा दिया गया है किन्तु और प्रदेश में इन्हें मात्र 10 हजार अल्प मानदेय मिल रहा है, जिसमें घर की रोटी तक चलानी मुश्किल पड़ रही है, कार्यक्रम फलस्वरूप सभी शिक्षामित्रों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी से शिक्षामित्रों की स्थिति में सुधार करने की अपील करते हुए कहा है कि उन्हें जीवन यापन करने लायक वेतन तथा शिक्षकों के समान सुविधाएं प्रदान की जाएं। इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश संरक्षक आशीष सिंह, प्रदेश महामंत्री अनुज त्रिपाठी संगठन मंत्री विकास शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक सिंह तथा प्रदेश महासचिव कमल द्विवेदी के अतिरिक्त विभिन्न जनपदों से आये हुए टी ई टी उत्तीर्ण शिक्षामित्र साथियों ने प्रतिभाग किया।