प्रबंधक ने स्कूल को बना दिया मैरिज होम

अहमदगढ़ / बुलंदशहर। नियम है कि किसी भी शिक्षण संस्थान में किसी भी तरह का कार्यक्रम नहीं हो सकता। लेकिन पहासू ब्लॉक और अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव [ स्वारली स्थित जनता आदर्श इंटर कॉलेज को एक सगाई समारोह के लिए मैरिज होम बना दिया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसके चलते शनिवार को अवकाश न होने के बाद भी कक्षाओं का संचालन नहीं हुआ प्रधानाचार्य इस मामले को लेकर चुप्पी साध रहे हैं। वहीं इससे अंजान विभागीय अधिक अब पता कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं।


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो गांव स्वारली स्थित माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जनता आदर्श इंटर कॉलेज क



बताया गया है। स्कूल में पिछले कई दिन से टैंट लगाने का काम चल रहा था स्कूल के दरवाजे से लेकर मैदान तक टेट लगा है एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।