शिक्षा अधिकारी का वेतन रोकने अनुपस्थित शिक्षिका पर कार्रवाई के निर्देश


नगर शिक्षा अधिकारी का वेतन रोकने अनुपस्थित शिक्षिका पर कार्रवाई के निर्देश
 शाहजहांपुर। डीएम उमेश प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को को खिरनी बाग (नवादा) स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान विद्यालय में तैनात शिक्षिका अनुपस्थित मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए बीएसए को तत्काल जांच तथा लापरवाही बरतने पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विद्यालय में लगी टॉटियों में जलापूर्ति व सफाई व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर नगर शिक्षा अधिकारी का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोके जाने के निर्देशित किया।






डीएम मिड-डे-मील की गुणवत्ता भी देखी। कुछ बच्चे बिना इस के मिलने पर उन्होंने नियमित





रूप से निर्धारित ड्रेस में हो विद्यालय में उपस्थित होने को लेकर निर्देश दिए। बोले कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा। शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता में 




सुधार लाने, मिड-डे मील में दिए जाने वाला भोजन रोस्टर के अनुसार देने, बच्चों की पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य एवं सफाई के विषय में भी जानकारी देने का निर्देश दिया गया।