व्हाट्सअप के माध्यम से निरीक्षण में अनुपस्थित 68 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश


 देवरिया (एसएनबी)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने पूर्वान्हन 10.50 बजे समस्त विकास खण्डों से व्हाट्सअप के माध्यम से उपस्थिति पंजिका मंगाकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जाँच की, जिसमें 68 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों का आज का वेतनमानदेय बाधित कर संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित स्पष्ट आख्या 05 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा है कि बार-बार उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण दौरान इतने अधिक संख्या में ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों का अनुपस्थित पाया जाना यह स्पष्ट करता है कि खण्ड विकास अधिकारियों का अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर नियंत्रण नही है।


मुख्य विकास अधिकारी ने उक्त के संबंध में संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को भी अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसके पूर्व के निरीक्षणों में अनुपस्थित कर्मचारियों में से में से कौन-कौन से अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये थे और उनके विरुद्ध संबंधित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा क्या क्या कार्यवाही की गयी है, वे अपने स्पष्टीकरण में उल्लेख करें। अनुपस्थित कर्मचारियों में ब्लाक गौरी बाजार से स०वि० अ० (म0) पुष्पा देवी, लेखाकार ऋषिकेश गुप्ता, बी0टी0 

हरिओम पाण्डेय, टी०ए० अवधेश मिश्रा, टी०ए० हरिलाल यादव, टी०ए० ऋषिकेश प्रताप सिंह, ब्लाक भाटपाररानी से बी0एम0एम0 राजेश यादव, बी0एम0एम0 अभिषेक राय, टी०ए० अतुल कुमार सिंह, टी०ए० व्यास नाथ राय, ए०डी०ओ० ए०जी०) विनीत पौनिया, व०स० मनोज कुमार यादव, ब्लाक भटनी से ए0पी0ओ0 मंजू कुशवाहा, बी0टी0 रामदेव यादव, टी०ए० अरविन्द कुमार कुशवाहा, टी०ए० वृजेश सिंह, टी०ए० कमलेश भारती, टी०ए० बंकटेश्वर यादव, बी0एम0एम0 अखिलेश कुमार, क० आपरेटर राज नारायण यादव, ब्लाक सलेमपुर से व सहा0 सुरेन्द्र कुमार गौतम, टी०ए० श्रुतिदेव तिवारी, टी०ए० सुधाकर पाण्डेय, टी०ए० अरुण शर्मा, टी०ए० अरुण कुमार तिवारी, टी०ए० अमरजीत, ब्लाक बनकटा से सहा०वि०अ० (स०ह०) अभिनव, व सहा0 चन्द प्रकाश सिंह, ओडीओ (एजी) स्वतंत्र मिश्रा, क०आ० सत्येन्द्र कुमार रजत, बी०सी० शिशिर तिवारी, बी०सी० देशदीपक राय, स०क० धमेन्द्र यादव, ब्लाक पथरदेवा से टी०ए० रामचन्द्र यादव, सविअ (पंचायत) राजेश राय, एडीओ (पीपी) ष्ण मोहन प्रसाद, बीएमएम मान्याता मिश्रा, बीएमएम राम सिंह राणा, बीएमएम अजीत यादव, ब्लाक पथरदेवा से टी०ए० कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, टीए अमरेन्द्र सिंह, टीए शिवाकान्त मणि त्रिपाठी, तरकुलवा से टीए विजय कुमार चौहान, बीएमएम अजय यादव, क०आ० आरपी प्रजापति, 



सविअ (पंचायत) अम्बिका प्रसाद, ब्लाक बैतालपुर से देवेन्द्र पटेल, अपर अभियंता ग्रा0अभि0वि0 बद्री कुमार, एपीओ ष्णपाल सिंह, क०आ० ध्रुवदेव प्रजापति, टीए दिग्विजय नाथ तिवारी, टीए जय प्रकाश प्रसाद, ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव, टीए रमेश मिश्रा, टीए उदय प्रताप सिंह, उपेन्द्र प्रकाश राव, ब्लाक रामपुर कारखाना से स०वि०अ० (पंचायत) बिन्दा सिंह, ब्लाक रुद्रपुर से टीए दीपचन्द्र गुप्ता, टीए शिवदत्त यादव, टीए सुरेन्द्र प्रसाद, टीए सतीश सिंह, टीए सभापति मणि त्रिपाठी, ब्लाक भागलपुर से बीएमएम विकास कुमार मिश्र, एपीओ देवेन्द्र प्रताप सिंह, टीए कमलेश कुमार ओझा, टीए सन्तोष पाण्डेय, सविअ (पंचायत) धीरेन्द्र सागर एवं ब्लाक लार से लेखाकार रामअशीष प्रसाद अनुस्थितों में सम्मिलित हैं।