पिता ने स्कूल जाने को डांटा तो बेटे ने खुद को गोली मारी



अयोध्या,। पिता ने बेटे को स्कूल जाने के लिए डांटा तो बेटे ने अपने को गोली मारकर मौत को गले लगा लिया। घटना कोतवाली क्षेत्र के मोहबरा बाजार की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक देवरदा थाना तरबगंज के रहने वाले अमिताभ पांडेय सेना में थे। यहां किराए का मकान लेकर रहते है।

उन्होंने कुछ वर्ष पहले उन्होंने दोनों बेटों की पढ़ाई के लिए किराए का घर लिया है। शनिवार की सुबह आने छोटे बेटे अविनाश पांडेय( 15) को स्कूल जाने के लिए उठने को कहा लेकिन वो उठना नही चाहता था। इसी बात पर उन्होंने उसको डांट दिया और वह बाहर चले गए। उनकी पत्नी किचन में काम कर रही थी तभी एकाएक फायरिंग की आवाज आई ।

उसे तत्काल श्रीराम अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह कक्षा 10 का छात्र था। कोतवाल मनोज कुमार ने बताया छात्र पिता के लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारी है। घटना से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई।


परिवार के लोगों की चित्कार सुन लोगों की आंखें नम हो गई।