बच्चों के लिए आईं किताबें बीआरसी के कमरे में बिखरी मिलीं

सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लाॅक क्षेत्र में बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर हुई है। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को बांटने के लिए आई भारी संख्या में किताबें बीआरसी के कमरे में पड़ी मिलीं। किताबों को सुरक्षित रखने तक की जहमत जिम्मेदारी की ओर से उठाई गई, जिसके चलते तमाम किताबें बच्चों को बांटने लायक तक नहीं बची। शनिवार को अमर उजाला की टीम के पड़ताल में यह बातें सामने आईं।



भनवापुर ब्लाॅक क्षेत्र में कुल 123 प्राथमिक विद्यालयों में 13314 बच्चे, 38 कंपोजिट विद्यालयों में 9493 और 26 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कुल 1956 बच्चे पंजीकृत है। बीआरसी में तैनात एमआईएस आबिद रिजवी ने बताया कि ब्लाॅक क्षेत्र के सभी विद्यालयों में किताबें भेजी जा चुकी है। बीआरसी के कमरे में पड़ी किताबें जून में अतिरिक्त आ गई थीं, जिन्हें अगले सत्र में वितरित कर दिया जाएगा।