आज विद्यालय से प्रभात फेरी निकाली जाएगी व बनेगा मिड डे मील


जिला बेसिक शिक्षा अधिकरी प्रतापगढ़ के आदेश पत्रांक / बेसिक / खेल-कूद / 5341-46 के क्रम में हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 13-08-2023 को प्रातः 8:30 बजे से विद्यालय से प्रभातफेरी निकाली जायेगी एवं पूर्व की भाँति एम०डी०एम० का संचालन किया जायेगा ।