बरेली में चार दिसंबर से हेडक्वाटर्स कोटा सेना भर्ती👉 16 दिसंबर तक चलेगी भर्ती


लखनऊ। यूनिट हेडक्वार्टस कोटा (यूएचक्यू) के तहत अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर ट्रेड्समेन, अग्निवीर खिलाड़ी (जिन्होंने जाट रेजिमेंटल सेन्टर में स्पोट्र्स ट्रॉयल में भाग लिया था) और अग्निवीर लिपिक जायेगी। पदों हेतु भर्ती रैली 04 दिसंबर से 16 दिसंबर 2023 तक जाट रेजिमेन्टल सेन्टर (जेआरसी) बरेली में आयोजित की जायेगी।


यह भर्ती रैली युद्ध विधवाओं के पुत्रों, जाट रेजिमेन्ट के भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों, युद्ध के दौरान शहीद एवं घायल सैनिकों के पुत्रों तथा सगे भाइयों के लिये आयोजित की जा रही है। इसके अतिरिक्त इस भर्ती रैली में अन्य रेजिमेन्टों के भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों, युद्ध के दौरान घायल सैनिकों के भाई, पुत्र तथा कानूनी रूप से गोद लिये हुए बच्चों सहित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक जाँच हेतु समस्त वांछित प्रमाण पत्र एवं दस्तावेजों के साथ प्रातः 04.00 बजे भर्ती स्थल जाट रेजिमेन्टल सेन्टर के जाट गेट पर


पहुँचना होगा। 08.00 बजे बाद आयोजित की जायेगी । आने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी

तय कार्यक्रम के तहत 04 दिसंबर को अग्निवीर सामान्य ड्यूटी पद हेतु उत्तराखंड और किसी भी राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए (उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा को छोड़कर) जिन खिलाडियों को खेल परीक्षण के दौरान चयनित किया गया था वह रैली में शामिल होंगे। 05 दिसंबर को अग्निवीर सामान्य ड्यूटी पद हेतु उत्तर प्रदेष के आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, अमेठी (छत्रपति शाहूजी महाराज नगर), अमरोहा (जे पी नगर), औरैया, आजमगढ, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई हाथरस, जौनपुर, झांसी, कनौज, कानपुर नगर, कांशीराम नगर ( कासगंज), कौशाम्बी, लखीमपुर खेरी, कुशीनगर (पडरौना), ललीतपुर, लखनऊ, महराजगंज,

महोबा, मैनपुरी, मऊ और मेरठ के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली

इसी तरह 06 दिसंबर को अग्निवीर सामान्य ड्यूटी पद हेतु उत्तर प्रदेष के बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपूर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बदायूं, भदोही, बुलन्दषहर, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर, जालौन, हापुर (पंचशील नगर ), पीलीभीत, प्रतापगढ, रामपुर, रायबरेली, सहारनपुर, संत कबीर नगर और शाहजहांपुर के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली होगी। 08 दिसंबर को अग्निवीर सामान्य ड्यूटी पद हेतु उत्तर प्रदेश के चंदौली चित्रकूट देवरिया, एटा इटावा फैजाबाद, फर्रुखाबाद, फतेहपुर फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, मथुरा, शामली (प्रभुद्ध नगर), श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी, कानपुर देहात, बिजनोर और सम्भल (भीम नगर) के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जायेगी। ब्यूरो