खण्ड शिक्षा अधिकारी को जान से मारने की धमकी एवं जातिसूचक अभद्र गाली गलौज के केस में नामदर्ज एफ आई आर हुई दर्ज।


FIR दर्ज


खण्ड शिक्षा अधिकारी को जान से मारने की धमकी एवं जातिसूचक अभद्र गाली गलौज के केस में नामदर्ज एफ आई आर हुई दर्ज।

इटावा - बी ई ओ के अनुसार दबंग शिक्षक द्वारा जान से मारने की धमकी, जातिसूचक अभद्र टिप्पणी एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने सम्बन्धी एफ आई आर कराई दर्ज।

शिकायतकर्ता बी ई ओ ने शिकायत दर्ज कराई कि एक दबंग शिक्षक ने अपने साथी शिक्षकों के साथ मिलकर बी आर सी कार्यालय पर असलहों के साथ घेरा, कमरा बन्द कर जूतों से मारने और जातिसूचक अभद्र भाषा का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी।