प्रशिक्षुओं का हंगामा, शिक्षकों के प्रशिक्षण में डिस्पोजल प्लेटों में दोबारा से भोजन परोसने को विरोध

फर्रुखाबाद, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रजलामई में बुधवार को प्रशिक्षुओं ने हंगामा कर दिया। प्रशिक्षुओं का आरोप है कि डस्टबिन में पहले डाली गयी डिस्पोजल प्लेटों को दोबारा से धोकर उन लोगों को भोजन परोसा गया है। प्रशिक्षुओं के हंगामे डायट कर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्हें मनाने के काफी प्रयास चलते रहे मगर प्रशिक्षुओं ने सोशल मीडिया पर भी अपनी बात वायरल कर दी। डायट के कार्यवाहक प्राचार्य ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। डायट में 9 से 11 अक्तूबर तक प्रशिक्षण निर्धारित किया गया था। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के प्रशिक्षण में लंच की जो व्यवस्था की गयी थी उसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया। प्रशिक्षु लंच के समय उस समय आग बबूला हो गये जब उन्होंंने देखा कि परिसर में ही बने किचन में उन्हीं डिस्पोजल में प्रशिक्षुओं को भोजन दिया जा रहा है जिन्हें एक दिन पहले प्रशिक्षुओं ने प्रयोग करके डस्टबिन में फेंक दिया था। उन्हीं डिस्पोजल को धोकर भोजन दिया गया। प्रशिक्षुओं का आरोप है कि फेंकी गयी प्लेटों



को कुत्ते भी चाटते रहे। नाराज प्रशिक्षुओं ने इस मामले में डायट के प्राचार्य से अपनी शिकायत की। प्रशिक्षु शिक्षक निशी सक्सेना, अंकेश यादव, अश्वनी, नीतू, सीमा, प्रभा, गौरव, अखिलेश, संगीता आदि ने कहा कि लंच में जिस तरह से उन लोगों को डस्टबिन में फेंकी गयी डिस्पोजल को दोबारा धोकर भोजन परोसा गया है वह स्वास्थ्य के लिए खतर है। कई प्रशिक्षुओं ने नाराज होकर भोजन भी नही किया। इस बीच डायट प्राचार्य एनपी सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर इसको लेकर जानकारी दी गयी है। यदि ऐसा कुछ मामला है तो इसकी जांच कराकर कार्रवाई करेंगे। लंच वितरण की जिस पर जिम्मेदारी होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।