स्कूल के वीडियो वायरल मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित

 

वीडियो वायरल मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित

एटा। ब्लॉक शीतलपुर क्षेत्र के स्कूल के वीडियो वायरल मामले में बीएसए दिनेश कुमार ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। स्कूल के वायरल वीडियो में छात्रों को बाउंड्रीवाल निर्माण को ईंट ले जाते हुए दिखाया गया था।



बीएसए ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय रामपुर घनश्याम के वायरल हुए वीडियो में प्रधानाध्यापक श्रीपाल को निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की बीईओ शीतलपुर से जांच करायी गई। जांच आख्या आने पर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। 30 सितंबर को विद्यालय का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें स्कूल बाउंड्रीवाल निर्माण के दौरान छात्रों को ईटें ले जाते हुए दिखाया गया था। इसकी जांच करायी गई थी।