पीसीएस-जे 2022 में छंटे मेधावियों से मांगी सहमति




प्रयागराज,  उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन (पीसीएस-जे) भर्ती 2022 में साक्षात्कार देने के बावजूद चयन से वंचित अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस की तरह पहल की है।

आयोग ने पीसीएस-जे 2022 के साक्षात्कार से छंटे अभ्यर्थियों से 20 नवंबर तक सहमति और सूचना मांगी है ताकि रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अन्य नियोक्ता से जानकारी साझा की जा सके। आयोग ने 30 अगस्त को पीसीएस-जे 2022 का परिणाम घोषित किया था। साक्षात्कार में शामिल 959 अभ्यर्थियों में से 302 को ही सफलता मिली थी।

शेष 657 अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो सका। अब आयोग ने इन अभ्यर्थियों से अपना नाम, साक्षात्कार तिथि, अनुक्रमांक, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, श्रेणी, लिंग, शैक्षिक अर्हताएं, पत्राचार का पता, मोबाइल नंबर आदि ई-मेल आईडी के माध्यम से भेजने को कहा है।