11 October 2023

निरीक्षण के डर से शिक्षक समय से पहले पहुंचे स्कूल



लखनऊ। प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक निरीक्षण के डर से मंगलवार सुबह नौ बजे से पहले ही स्कूल पहुंच गए। हालांकि अधिकारी निरीक्षण करने नहीं पहुंचे।


सोमवार को निशातगंज स्थित शिक्षा निदेशालय में प्रदेश भर से आए हजारों शिक्षकों के धरने से नाराज स्कूल महानिदेशक ने गहरी नाराजगी जताई थी।