229 प्रधानाध्यापकों को नोटिस


अमेठी जिले में 1570 परिषदीय स्कूल संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों में करीब एक लाख 62 हजार बच्चों का नामांकन हुआ है। नामांकन के सापेक्ष कम संख्या में नौनिहालों को मीड डे मील का लाभ मिल रहा है। जिसके चलते 229 प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस मिली है।