69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का धरना जारी



लखनऊ। 69,000 शिक्षक भर्ती में एक नंबर से नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों का ईको गार्डेन में 72वें दिन भी धरना जारी रहा। अभ्यर्थियों ने शैक्षिक परिभाषा के गलत पाए गए एक सवाल के स्थान पर एक अंक बढ़ाते हुए मेरिट जारी करने की मांग कर रहे हैं।


बुधवार को हुए धरना-प्रदर्शन में अभ्यर्थियों ने कहा कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया था। इस दौरान उनकी मांगों पर आश्वासन दिया गया था किंतु अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।