कैशलेस इलाज व डीए के लिए धरना

लखनऊ। कैशलेस इलाज, डीए भुगतान, पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार को पेंशनर्स व सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सामने सरोजनी नायडू पार्क स्थित कर्मचारी नेता बीएन सिंह प्रतिमा स्थल पर धरना- प्रदर्शन किया।



सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित धरने में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ यादव व प्रधान संरक्षक बाबूलाल वर्मा ने कहा कि सरकार कैशलेस इलाज का प्रचार तो कर रही हैं, लेकिन कर्मचारियों को व्यवहारिक रूप में न तो कैशलेश इलाज मिल रहा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएल कुशवाहा ने अधिकतम 10 वर्ष पर राशिकृत पेंशन बहाल किए जाने और पेंशनर्स को 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पर पांच, 10 व 15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि प्रदान किए जाने की मांग की।